संयुक्त राष्ट्र महासचिव के रूप में अपनी पहली भारत यात्रा का शुभारंभ श्री एंटोनियो गुटेरेस ने आज नई दिल्ली में वन यूएन हाउस के उदघाटन से किया। उन्नत हैरिटेज वन यूएन हाउस सब के प्रवेश के लिए पूरी तरह सुलभ और ऊर्जा किफायती है।(संलग्न इन्फोग्राफिक देखें)
प्रेस वक्तव्य
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के कर कमलों से यूएन हाउस, नई दिल्ली का उदघाटन
1 अक्तूबर, 2018
प्रेस के प्रिय मित्रों, मुझे दिल्ली वापस आकर और यह देखकर बहुत अधिक प्रसन्नता हो रही है कि संयुक्त राष्ट्र भारत को समर्थन देने में खुद को अधिक से अधिक कारगर ढंग से संगठित कर रहा है।
भारत, विश्व में बहुपक्षीय सहयोग का एक बुनियादी स्तंभ है और साथ ही जब हम बहुध्रुवीय विश्व की कामना कर रहे हैं तो भारत की बेहद उपयोगी भूमिका के बिना बहुध्रुवीय विश्व की रचना कर पाना असंभव है।
भारत की सफलता बहुत हद तक हम सबकी सफलता है। मैं चाहता हूं कि संयुक्त राष्ट्र भारत सरकार की विकास योजनाओं को पूरी तरह समर्थन देने के लिए एकजुट हो और यहां काम कर सके जिससे जलवायु परिवर्तन, सतत विकास लक्ष्यों और उन अन्य अनेक पहलुओं में भारत के नेतृत्व को पूरी तरह समर्थन मिल सके जिनमें भारत आज हमारी पृथ्वी के लिए एक नेतृत्व की भूमिका दिखा रहा है।
मैं कहना चाहता हूं कि मैं दिल्ली आकर बहुत खुश हूं और मैं भारत तथा संयुक्त राष्ट्र के बीच बढ़ते सहयोग की असाधारण सफलता की कामना करता हूं। आप सबके लिए बहुत-बहुत शुभकामनांए। यूएन हाउस नई दिल्ली में ग्रीनिंग द ब्लू पहल के बारे में जाने के लिए देखें: bit.ly/2RljlM6