संयुक्त राष्ट्र महासचिव का संदेश
अंतरराष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस
18 जुलाई 2019
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश का संदेश
इस दिन हम विश्व स्तर पर गरिमा और बराबरी के असाधारण हिमायती और हमारे काल के एक सबसे प्रसिद्ध एवं प्रेरणादायी नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। नेल्सन मंडेला साहस, करुणा और स्वतंत्रता, शांति एवं सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्धता के प्रतीक थे। वो इन सिद्धांतों के लिए जिए और उनके लिए अपनी आज़ादी ही नहीं अपने प्राणों का बलिदान करने को भी तत्पर रहे।
आज जब नफ़रत की भाषा का साया दुनिया को डसता जा रहा है तब सामाजिक सामंजस्य क़ायम करने औऱ नस्लभेद मिटाने का नेल्सन मंडेला का आह्वान विशेष रूप से प्रासंगिक है। शांति, स्थिरता, सतत् विकास और सबके लिए मानव अधिकार सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक प्रयास करते हुए हमें नेल्सन मंडेला द्वारा स्थापित प्रतिमानों को याद करते रहना चाहिए।
हमारी सच्ची श्रद्धांजलि हमारे कार्यों में निहित है। विश्व के लिए नेल्सन मंडेला का संदेश स्पष्ट है। स्थाई परिवर्तन लाने के लिए हम में से प्रत्येक व्यक्ति आगे बढ़ कर प्रयास कर सकता है। ऐसा करना हम सब का कर्तव्य है । यह नेल्सन मंडेला के जीवन और कार्यों पर विचार करने का दिन है। तो आइए हम उनकी विरासत को अपनाएं और उनके दिखाए रास्ते पर चलने का प्रयत्न करें।